Header advertisement

शुक्रवार को रामपुर में रहेंगे अखिलेश, दस जगह करेंगे जनसभा

शुक्रवार को रामपुर में रहेंगे अखिलेश, दस जगह करेंगे जनसभा

(मो शाह नबी)
रामपुर। विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में जनपद में चुनाव होना है। सभी पार्टियाँ चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं। सपा के कद्दावर नेता आज़म खान की अनुपस्थिति में उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म चुनाव की कमाना सम्भाल रहे हैं। उनका साथ देने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रामपुर का रुख़ किया है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बुधवार को रामपुर दौरा खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद अब अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दस जगह जनसभा करेंगे। इसके अलावा वह विजय रथ यात्रा भी निकालेंगे।


समाजवादी पार्टी रामपुर द्वारा घोषित प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शुक्रवार को हेलीकॉप्टर के जरिए 11:30 बजे रामपुर के शाहबाद पहुंचेगे। जहां, वह 12:00 बजे जनसभा को संबोधित करेगें। शाहबाद से 12:30 बजे बिलासपुर के प्रस्थान करेगें और 1:00 बजे बिलासपुर की जनता को संबोधित करेगें। 1:30 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 1:45 पर रामपुर यंगमेन हेलीपैड पहुँचेंगे। जिसके बाद वह 2:00 बजे गांधी समाधी से विजय रथ पर सवार होकर मोहम्मद अली जौहर मार्ग होते हुए एलआईसी तिराहे पर पहुंचेंगे। जहां 2:30 बजे ईदगाह गेट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के संबोधन के पश्चात ईदगाह गेट से माल रोड, राजद्वारा, मिस्टन गंज, एलईडी तिराहा और कटरा से होते हुए जेल तिराहा तक जाएंगे। जहां 3:30 बजे जेल तिराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे। लगभग पन्द्रह मिनट तक जनसभा को सम्बोधित करने के बाद अखिलेश यादव खोद की ओर प्रस्थान करेंगे, जहाँ वह 4:00 बजे खोद चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेगें। 4:15 पर खोद चौराहे से प्रस्थान कर 5:00 बजे स्वार कस्बा चौराहा पर जनसभा करेंगे 5:15 पर स्वार चौराहे से प्रस्थान कर 5:30 बजे नरपतनगर में जनसभा करेगें। 5:45 पर नरपतनगर से प्रस्थान कर 6:00 बजे मसवासी पहुंचेगे एवं जनसभा करेंगे। 6:15 बजे मसवासी से प्रस्थान कर 6:30 बजे दढियाल जनसभा करेंगे 6:45 पर दढियाल से प्रस्थान करेंगे और 7:00 बजे टांडा पहुंच जनसभा कर रवाना होगे।

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *