Header advertisement

स्कॉरर्पियो के नंबर प्लेट पर अखिलेश यादव का नाम देखकर SSP ने कराया चालान

वाराणसी (यूपी) : नंबर प्लेट पर नियमों से खिलवाड़ करना कोई नई बात नहीं है, गाड़ियों पर लोग कभी किसी नेता तो कभी घर-परिवार के किसी सदस्य या कभी-कभार जाति का जिक्र कर देते हैं, स्कॉर्पियो पर अखिलेश यादव का नाम लिखवाना एक युवक को महंगा पड़ गया, वाराणसी एसएसपी के आदेश के बाद बड़ागांव थानाध्यक्ष ने मोटर वीकल ऐक्ट के तहत गाड़ी का चालान किया. 

दरअसल वाराणसी के एसएसपी अमित पाठक शनिवार को समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या को सुनने के लिए पिंडरा तहसील जा रहे थे, इस दौरान बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर नहर पुलिया के पास एसएसपी की नजर सड़क किनारे खड़ी सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी पर पड़ी, इसके नंबर प्लेट पर अखिलेश यादव का नाम लिखा था, इसके बाद एसएसपी ने अपनी कार रुकवाई और गाड़ी को बड़ागांव थाने भेजकर उसका चालान कराया, बड़ागांव थाना अध्यक्ष के मुताबिक ये कार वाजिदपुर के रहने वाले मूलचंद लालमन की है, पुलिस ने मोट वाहन कानून का उल्लंघन करने के आरोप में स्कॉर्पियो का चालान किया है.

ब्यूरो रिपोर्ट, वाराणसी

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *