केवल दो माह में ‘मुनि’ का हुआ व्यापारियों के दिलों पर ‘राज’,व्यापारियों ने भव्य समारोह में एसएसपी एवं टीम को किया सम्मानित

(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। एसएसपी मुनिराज जी को जनपद की कमान संभाले हुए अभी केवल दो माह ही हुए हैं। अक्सर दो माह का समय अधिकारियों को जनपद की भौगोलिक स्थिति को समझने में ही लग जाता है। लेकिन मुनिराज ने दो माह में ही अपनी ऐसी कार्यशैली दिखाई है कि जनपद के व्यापारियों में अपराधियों से सुरक्षा का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इस दौरान अपराधियों को मुनिराज में यमदूत नज़र आये तो पीड़ितों को मुनिराज में देवदूत दिखाई दिए। जहाँ एक ओर कविनगर थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड के आरोपितों को यमलोक का टिकट थमाकर एसएसपी ने जता दिया कि अब जनपद में बदमाशों के लिए स्थिति विकट है, तो वहीं दूसरी ओर रात्रि में सड़क पर बैठे बुज़ुर्ग एवं सड़क पर घायल पड़े व्यक्ति की मदद करके बता दिखा दिया कि तुम्हारा मसीहा तुम्हारे निकट है।


एसएसपी मुनिराज के कुशल नेतृत्व में जहाँ नंदग्राम में हुई बैंक लूट का खुलासा, सिहानी गेट क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से लूट का प्रयास करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी, साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का खुलासा, कविनगर के डबल मर्डर कांड के खुलासे के अलावा जनपद भर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत गुण्डों व अपराधियों की धरपकड़ की गई।


एसएसपी मुनिराज के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा अपराधियों पर की गई निरंतर कार्रवाई से व्यापारियों में हर्ष एवं सुरक्षा का माहौल है। एसएसपी एवं उनकी टीम द्वारा किये गए कार्यों से अभिभूत होकर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की ओर से शुक्रवार को चौधरी मोड़ स्थित होटल वेस्ट व्यू में भव्य सम्मान समारोह आयोजित करके पुलिस कप्तान मुनिराज जी एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की ख़ास बात यह रही कि इसमें कप्तान से लेकर सिपाही तक को उनके नाम का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर अखिल भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि अपनी जान की परवाह किए बगैर दुर्दांत अपराधियों से लोहा लेने वाले ऐसे अधिकारियों के कारण ही समाज में कानून का राज कायम है एवं व्यापारी गण अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं।


व्यापारियों व समाज में आतंक फैलाने की धमकी देकर, आतंकित करके अवैध वसूली करने वाले अनेक कुख्यात अपराधियों को एसएसपी मुनिराज एवं उनकी टीम ने जेल के भीतर पहुंचाकर समाज को अपराध मुक्त व भयमुक्त करने के लिए सहारनीय और प्रशंसनीय कार्य किए हैं। अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई कठोर कार्रवाई से समाज में शांति, सुरक्षा एवं बेहतर कानून व्यवस्था अच्छे समाज और माहौल का निर्माण हुआ है। समाज आज आपने आप को भयमुक्त महसूस करता है।


समारोह में बोलते हुए एसएसपी मुनिराज जी ने अपनी टीम की तारीफ़ की और व्यापारियों अपील करते हुए कहा कि पुलिस का सहयोग करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के नानक चन्द्र गोयल (मेरठ मण्डल प्रभारी), अनिल  सांवरिया (मेरठ मण्डल अध्यक्ष), अनुज मित्तल उपाध्यस-मेरठ मण्डल, रजनीश बंसल वरिष्ठ महामन्त्री- मेरठ मण्डल, देवेन्द्र हितकारी जिला चेयरमैन, गौरव गर्ग जिला प्रभारी,  अतुल जैन प्रदेश उपाध्यक्ष, सीमा गोयल जिलाध्यक्ष महिला इकाई, संदीप सिंघल अध्यक्ष, राज किश्केर गुप्ता, सुरेश महाजन, केपी गुप्ता, महेश अग्रवाल,  रायलक्ष्मी जैन, रश्मि गुप्ता, का अतुलनीय सहयोग रहा। मंच का सफल संचालन भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री रजनीश बंसल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सम्मानित किए गए पुलिस अधिकारी और उनकी टीम

मुनिराज जी. (आईपीएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
निपुण अग्रवाल (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक नगर,दीक्षा शर्मा (IPS) पुलिस अधीक्षक अपराध, अभय कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम, स्वतंत्र कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, अजय कुमार निरीक्षक, अमित खारी एसएचओ कोतवाली, निरीक्षक अब्दुर रहमान सिद्दीकी प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम, मनीष विष्ट प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम, मुनेश सिंह थानाध्यक्ष बापूधाम, प्रशांत कुमार दीक्षित पीआरओ एसएसपी, बीपी गुप्ता आईटी सेल, उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा, उपनिरीक्षक मोहित कुमार, उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह, उपनिरीक्षक अरुण वर्मा, उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार, उपनिरीक्षक विजय कुमार, उपनिरीक्षक रविंद्र, मुख्य आरक्षी बालेंद्र, मुख्य आरक्षी खुर्शीद, मुख्य आरक्षी अनुज,मुख्य आरक्षी सतवीर तालान, मुख्य आरक्षी मोनू,मुख्य आरक्षी अनुज, मुख्य आरक्षी आसिफ, मुख्य आरक्षी रूपेश, मुख्य आरक्षी अमित, मुख्य आरक्षी कछिंद, मुख्य आरक्षी सुभाष, आरक्षी अखिलेश, आरक्षी रविंद्र, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी संदीप शर्मा, आरक्षी विपुल, आरक्षी मुनेश, आरक्षी दलवीर, आरक्षी उदयभान, आरक्षी मंजीत तथा आरक्षी विपिन शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here