सम्भल(यूपी): राम मंदिर भूमि पूजन पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा दिये गए विवादित बयान के बाद अब भाजपा ने भी डॉ बर्क के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि ये देश संविधान के अनुसार चलेगा, किसी शरीयत या शरारती तत्वों से नही चलेगा.
दरअसल दो दिन पूर्व संभल से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने राम मंदिर भूमि पूजन पर विवादित बयान देते कहा था कि उस जमीन पर सालों से बाबरी मस्जिद थी, है और हमेशा रहेगी, डॉ बर्क ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर भी सवालिया निशान लगते हुए कहा था, की भाजपा ने राजनीतिक दबाव के चलते कोर्ट से फैसला अपने पक्ष में करा लिया था, जिससे मुसलमानों के साथ नाइंसाफी हुई है.
उनकी इस तरह की विवादित बयानबाजी के बाद गरमाई सियासत में अब भाजपा भी कूद गई है, संभल से पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिंघल ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाते हुए, डॉ बर्क के खिलाफ शक्त कार्यवाही करने की मांग प्रदेश सरकार से की है, राजेश सिंघल ने सीधे तौर पर कहा है कि ये देश किसी सरियत या शरारती तत्वों के अनुसार नही चलेगा, उन्होंने डॉ बर्क को शरारती तत्व कह कर सम्बोधित किया.
No Comments: