नई दिल्लीः पीस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने संगठन विस्तार की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते अभी से 2022 के विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य मुरादाबाद की छः की छः सीटें जीतने का है, इसके लिये कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करनी होगी।
इंजीनियर इरफान ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार यूपी को भयमुक्त तो कर नहीं पाई बल्कि रोजगार मुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार प्रदेश की जनता को सुरक्षा, रोजगार, संरक्षण देने में पूरी तरह विफल रही है। इंजीनियर इरफान ने कहा कि इस सरकार में हर वर्ग दुःखी है, किसान को उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और मुख्यमंत्री आए दिन विवादित बयान देकर सांप्रदायिकता फैला रहे हैं।
पीस पार्टी प्रभारी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पीस पार्टी ने जब 2012 में अपना विधानसभा चुनाव लड़ा था तब मुरादाबाद की कांठ सीट पर पीस पार्टी जीती थी, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य जनपद की तमाम सीटें जीतने का है, इसलिये इस मुश्किल काम को मुमकिन बनाने के लिये अभी से जुटना होगा। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश में बनने वाली कोई भी सरकार हमारे समर्थन के बिना नहीं बन पाएगी। इंजीनियर इरफान ने कहा कि पीस पार्टी 2022 के चुनाव में 250 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
इस मौक़े पर इंजीनियर इरफान के साथ पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान, भूरे निडोरी, खुर्शीद आलम अहारवी मौजूद रहे। पीस पार्टी प्रदेश प्रभारी इंजीनियर इरफान ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड़कर पीस पार्टी में शामिल हुए मोहम्मद अय्यूब एंव उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।