यूपी के चुनावी करंट के सामने फ़ीका पड़ा विद्युत करंट,ऊर्जा मंत्री ने किया बिजली के दामों में भारी कमी का ऐलान
शमशाद रज़ा अंसारी
लखनऊ। विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही योगी सरकार ने बड़ा दाँव खेला है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव द्वारा सरकार बनने के बाद 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद योगी सरकार ने चुनाव से पहले विद्युत दरें सस्ती करके प्रदेश के शहरी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली की दरों में कमी करने का ऐलान किया है। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट करके बताया कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। जबकि एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर होगी।
ऊर्जा मंत्री ने अपने अगले ट्वीट में लिखा,”निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये/ यूनिट से घटकर 1 रुपये/ यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये/हॉर्स पावर होगा।” वहीं अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये/ हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये/हॉर्स पावर होगा।