Header advertisement

जल भराव होने से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने प्रधान से की शिकायत, प्रधान के बिगड़े बोल, कहा नमाज़ पढ़नी है तो अयोध्या जाओ

जल भराव होने से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों ने प्रधान से की शिकायत, प्रधान के बिगड़े बोल, कहा नमाज़ पढ़नी है तो अयोध्या जाओ

(अब्दुल बासित निजामी)
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ग्राम शाफियाबाद लोटी में नाला निर्माण नहीं हुआ है, जिससे जगह-जगह पानी का जमावड़ा हो रहा है। रास्ते में पानी भरे होने से लोगों का निकलना मुश्किल व दूभर हो रहा है। इतना ही नहीं तमाम प्रकार की बीमारियों की आशंका भी लोगों में बनी हुई है। यह सिर्फ गाँव की ही समस्या नहीं है ऐसे कई गाँव का हाल हमारे संवाददाता ने खुद जाकर देखा, जिनकी आपके साथ विस्तार से चर्चा कर कर रहा हूँ।

यह बोली जनता:

लोटी गाँव निवासी दिलशाद का कहना है कि गाँव में नाली निर्माण न हो पाने से पानी की निकासी की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। इस वजह से कई प्रकार की समस्याएं आती हैं। जैसे कि यहां से कोई मोटरसाइकिल निकलती है तो कई बार फिसल के गिर जाती है। ऐसी स्थिति में लड़के बच्चों के हाथ पैरों में चोट भी आ गई है। यहां से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल भी जाते है, उनके गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने ग्राम प्रधान से यह भी कहा कि नमाज़ पढ़ने के लिए जाते हुए परेशानी होती है, कपड़े खराब हो जाते हैं, ठीक से नमाज़ भी नहीं पढ़ पाते हैं, तो इस पर ग्राम प्रधान शाफियाबाद लोटी ने बड़े ही भड़काऊ अंदाज़ में कहा कि अगर नमाज़ ही पढ़नी है तो अयोध्या चले जाओ।
इन सब समस्याओं के साथ कई बार लोगों ने मांग की है और शिकायत भी की पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रधान से भी कहा है कि गांव के इस नाले का निर्माण करवा दें। लेकिन ग्राम प्रधान के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। इसलिए आए दिन यहां बच्चे, बड़े बूढ़े फिसलकर गिरते हैं। जल भराव जटिल बीमारी फैलने का खतराभी बढ़ रहा है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *