नाबालिग़ लड़की 20 दिन से लापता: आरोपित पुलिस की पकड़ से कोसों दूर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की न्याय की अपील
मेरठ। जनपद के थाना मुंडाली क्षेत्र के ग्राम आड़ में 17 नवंबर, 2023 से एक नाबालिग़ लड़की लापता है, जिसका मुकदमा थाना मुंडाली में मेरठ के एसएसपी के आदेश पर पंजीकृत किया गया है, उस नाबालिग़ लड़की के पिता और मां का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवारजनों ने बताया कि जिन दबंगों ने लड़की को अग़वा किया है वह अभी भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं। लड़की के परिजनों ने यहां तक भी कह दिया कि यदि हमें अपनी बेटी के लिए लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर जानी भी पड़े तो उसके लिए वहां भी न्याय की अपील के लिए जायेंगे।
आपको बताते चलें कि लड़की को गायब हुए आज लगभग 20 दिन हो गए हैं। आखिर क्या कारण है कि की उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस अभी तक न तो लड़की का पता लगा पाई है और न ही आरोपियों को पकड़ पाई है। पुलिस की कार्रवाई पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। इस बारे में हिन्द न्यूज के संवाददाता ने लड़की के परिजनों से बात की तो नाबालिग़ लड़की के घरवालों ने बताया कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, कुछ खास कार्रवाई करने का दम नहीं भर रही।
स्थानीय लोगों का कहना कि किसी की नाबालिग़ लड़की का अचानक से गायब हो जाना अपने आप में बहुत ही बड़े हादसे को दावत देने जैसा है। जिसकी नाबालिग़ लड़की गायब हुई है, उसके पिता से बोला भी नहीं जा रहा है, वह खूब फूट फूट कर रो रहा है। उसी को पता है कि उसके ऊपर क्या गुज़र रही है।