Header advertisement

उर्स अलीमी कादरी इब्राहीमी राजशाही

उर्स अलीमी कादरी इब्राहीमी राजशाही

हापुड़। कस्बा फरीदनगर में हज़रत कूत्बे आलम हाफिज अलीमुल्लाह शाह मुल्लन मियां कादरी राजशाही का सातवा सालाना उर्स पूरी शानो शौकत के साथ मनाया गया। महफिल का आगाज तिलावते कलाम ए पाक से कारी आबिद  राजशाही ने किया। शायर-ए-इस्लाम इंतखाब आलम सम्भली राजशाही ने अपनी शायरी से खूब समां बांधा। कौसर सम्भली, कारी इसरार राजशाही ने भी नात शरीफ पेश की निजामत के फराइज़ सैयद कैसर खालिद साहब ने दिए। हाफिज मोहम्मद उमर राजशाही अलीमी हमीदी ने तकरीर पेश की और कहा कि हमारे नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सo अलेही वसल्लम दुनिया में अमन शांति का पैगाम देने आए। मेहमाने खुसूसी मौलाना मुफ्ती रहमतुल्लाह साहब ने तकरीर में कहा कि हम लोग आज यहां मुल्लन मियां का उर्स मना रहे हैं। मैंने मुल्लन मियां की बहुत करामात देखी है। जो मांगा अल्लाह से इनका वसीला देकर, रब ने उसी से नवाज़ा। अल्लाह के वलियों के दरबार में कोई कमी नहीं है। मुफ्ती इश्तियाक उल कादरी ने कहा कि हजरत मुल्लन मियां के नक्शे कदम पर चल कर दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत मौलाना हमीदुल्लाह राजशाही सभी लोगों की खिदमत करते हैं। चाहे वह किसी धर्म जाति के हों। उसके बाद दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई, गुलपोशी हुई। सभी हिंदू मुस्लिमो ने मिलकर चादर पेश की। रात में भी लंगर (भंडारा) हुआ सुबह को जलसे के बाद कुल शरीफ हुआ। आखिर में दरगाह के सज्जादा नशीन पीरे तरीकत हजरत मौलाना हमीदुल्लाह राजशाही ने अपने मुल्क भारत की तरक्की अमन शांति आपसी भाईचारे के लिए दुआ कराई। सैकड़ों लोगों ने आमीन कहा उसके बाद लंगर खाकर साहिबे सज्जादाह से दुआएं लेकर लोग रुखसत हुए। उर्स में सैकड़ों लोग शामिल हुए। मुख्य रूप से सूफी मोहम्मद अली अलीमी,कारी शम्स कादरी की सदारत रही हाफिज दानिश राजशाही, सूफी अशफाक, सूफी अशरफ उल्लाह, कारी नईम राजशाही, सूफी निशात उल्लाह , सोनू,आसिफ उल्ला, इकरामुल्लाह, शमशाद राजशाही, सूफी ताहिर, सूफी फिरोज, जियाउल्लाह, समीर  उल्लाह, शकील खान, शोएब खान, सूफी सगीर, आस मोहम्मद, हाफिज जुबेर, रामू, ओमकार, सूफी नईम,  सूफ़ी पिंटू, हाफिज  गुफरान, खुर्रम खान, अजीम, बशारत, सूफी युनूस, इनामुल्लाह खान, असद उल्लाह, जुनैद खान, नावेद , शब्बू खान, अंसार खान, हाजी अब्दुल गफ्फार, शमशाद प्रधान जी, सूफी जाहिद, सूफी रियासत, सूफी इंतजार, शमीम आलम, कैफ, अली, आरिफ़ उल्लाह, हाजी सिराजुद्दीन मलिक हकीम  वफाक, इमरान राजशाही सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *