(मो. शाह नबी)
रामपुर। वीर खालसा सेवा समिति की द्वारा सोमवार को भारत गार्डन में सामाजिक सिख सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में रामपुर, रुद्रपुर, बाजपुर काशीपुर से सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा कि समाज सेवा के कार्य और बड़े स्तर पर किए जाएंगे। गरीब जरूरतमंद सिख समाज के लोगों की मदद को वीर खालसा सेवा समिति आगे आएगी। अवतार सिंह ने कहा समिति द्वारा हमेशा ही जरूरतमंदों की मदद बड़े स्तर से की जाती रही है और आगे भी समिति जरूरतमंदों की मदद करती रहेगी। वीर खालसा सेवा समिति की ओर से वीर अनूप सिंह, समाजसेवी जयदीप सिंह बराड़, किसान आंदोलन में जबान गंवाने वाले कश्मीर सिंह, नवनीत सिंह, बाबा जसप्रीत सिंह, गुरुद्वारा नानकमत्ता कमेटी के डायरेक्टर गुरसेवक सिंह, गुरमुख सिंह, मलकीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, जगजीत सिंह गिल, जगमोहन सिंह, गुरुद्वारा खालसा महाला के प्रधान, गुरुद्वारा मिलक के प्रधान, मिल्टन स्कूल के मल्ली, गुरुद्वारा सिंह सभा बिलासपुर के तीरथ सिंह व तराई सिख महासभा के रणजीत सिंह को समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने शॉल और कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मिल्टन स्कूल के बच्चों द्वारा भंगड़ा भी प्रस्तुत किया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे सिख समाज का वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चेयरमैन सरदार निर्मल सिंह समाजसेवी, सचिव सरदार मनमीत सिंह, सुखविंदर सिंह, पजगजीत सिंह, करण दीप सिंह, गुरजीत सिंह, मिलक खानम से बग्गा प्रधान, जगरूप सिंह, सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, सेवा सिंह, अमनदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, विक्रम सिंह,सुरजीत जुब्बल, गुलशन अरोड़ा, लखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, संतोष सिंह सोखी, सुखविंदर सिंह चीमा, बलजीत सिंह बिट्टू, किसान नेता मंजीत अटवाल, सोनू विर्क, जवाहर सिंह, रणदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच का संचालन बलराम सिंह के द्वारा किया गया।
No Comments: