(शामीन शमशाद अंसारी)
गाज़ियाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को विद्यावती मुकंद लाल गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा एनएसएस दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रोफेसर शिखा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा लक्ष्य गीत एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरांत कार्यक्रम अधिकारी डॉ उषा देवी वर्मा ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांतों एवम् लक्ष्यों के प्रति अभिमुखीकृत किया। इसके उपरांत वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में स्वयं सेविकाओं की भूमिका विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्रमश मोनिका गोस्वामी ,नैंसी , प्रतिभा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें आएशा ,काजल सिसोदिया, सना सिसोदिया सेना ने प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ मीना शुक्ला, राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा सीमा चौधरी, अर्थशास्त्र विभाग विभागाध्यक्षा नीलम सिंह तथा शिक्षा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शालिनी सिंह रहीं।
इस अवसर पर प्रोफेसर शिखा सिंह ने स्वयं सेविकाओं को एन एन एस के सिद्धांतों एवं सामाजिक मूल्यों को व्यावहारिक जीवन में उतारने की प्रेरणा दी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके उपरांत स्वयं सेविकाओं द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि रानी सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
No Comments: