Header advertisement

बसपा के पूर्व प्रत्याशी सहित 11 घरों में पकड़ी गई 45 लाख की बिजली चोरी

बसपा के पूर्व प्रत्याशी सहित 11 घरों में पकड़ी गई 45 लाख की बिजली चोरी

हापुड़। गांव ढबारसी में बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बासिद प्रधान सहित 11 घरों में 45 लाख की बिजली की चोरी पकड़ी गई है, विजिलेंस के अनुसार इन घरों में मीटर पर सर्किट लगाकर चोरी की जा रही थी, सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। कुछ ग्रामीणों ने कार्रवाई का विरोध भी किया और अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी, लेकिन टीम ने कार्रवाई पूरी की।


प्रवर्तन दल के एई एससी यादव, प्रभारी निरीक्षक मुमताज खान, हेड कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, सचिन, अंकित, अफरोज की टीम ने ढबारसी में बुधवार रात को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान मीटर पर सर्किट लगाकर चोरी के कई मामले सामने आए।
कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों में आपसी रंजिश भी देखने को मिली, जिसके यहां चोरी पकड़ी जाती, वह अपने प्रतिद्विंदी के घर का भी पता बता देता। रात में ही टीम ने एक-एक करके 11 घरों पर चोरी पकड़ी। इस दौरान बसपा से हाल ही में विधानसभा प्रत्याशी रहे बासिद अली और गांव के ही इस्तेकार (प्रधान) के घर भी पांच किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई। बासिद अली के घर पर मीटर को बाईपास किया हुआ था। जबकि इस्तेकार ने अपने स्वीकृत संयोजन केबिल में इनकमिंग केबल में कट करके मीटर से पूर्व कट लगाकर चोरी की जा रही थी। दोनों के ही घर करीब पांच किलोवाट की चोरी पकड़ी गई। विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया कि सभी 11 घरों में करीब 45 लाख रुपये की चोरी पकड़ी गई है। कुछ ग्रामीणों ने टीम को भुगत लेने की भी चेतावनी दी।
एई एसपी यादव ने बताया कि गांव निवासी फरियाद, रशीना, समशेर, कासिम, कमरुददीन, इस्तेकार प्रधान, तैय्यब, आमिर, बासिद अली प्रधान, कुर्बान, नजर याब, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
संवाद

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *