योगी सरकार का मदरसे के छात्रों को तोहफ़ा, सेना सहित विभिन्न सेवाओं में हो सकेंगे भर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मदरसा छात्रों के लिए योगी सरकार ने तोहफ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल (कोब्से) में पंजीकरण कराने जा रहा है। इसमें पंजीकरण न होने के कारण अभी तक मदरसा बोर्ड के छात्र सेना के साथ ही केंद्र व अन्य राज्य सरकारों की नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाते थे। कोब्से में रजिस्ट्रेशन होने से मदरसा बोर्ड के छात्र केंद्र सरकार व अन्य राज्यों की सेवाओं के अलावा सेना और पैरा मिलिट्री फोर्स में भर्ती के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।इसके साथ ही मदरसा छात्र अब विदेश में भी उच्च शिक्षा संस्थानों में दाखिला पा सकेंगे। योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 17,000 मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।
कोब्से भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्वतंत्र संगठन है। इसे भारत सरकार द्वारा वर्ष 1979 से रजिस्टर्ड संगठन के रूप में मान्यता दी गई थी। सभी राज्यों के स्कूल शिक्षा बोर्ड इससे संबद्ध हैं। यह हर प्रदेश के अधिकृत शिक्षा बोर्ड को अपने यहां पंजीकृत करता है।
बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने कोब्से से मान्यता के लिए औपचारिकताएँ पूरी कर आवेदन भी कर दिया है। आवेदन के साथ उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद अधिनियम 2004, सेवा नियमावली 2016 तथा पाठ्यक्रम का विवरण भी भेजा गया है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद विधेयक 2004 के तहत मदरसा बोर्ड का गठन साल 2007 में हुआ था इसी अधिनियम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने अशासकीय अरबी और फारसी मान्यता प्रशासन एवं सेवा विनियमावली 2016 बनाई थी। इसी नियमावली से प्रदेश में मदरसों का संचालन एवं प्रबंधन होता है।