नई दिल्ली: फेक न्यूज और धार्मिक उन्माद पैदा करने वाले गंभीर विषय पर जमीयत उलेमा हिंद द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका की सुनवाई करते हुए माननीय मुख्य न्यायाधीश की खंड पीठ ने इस गंभीर विषय पर अपनी टिप्पडी देते हुए कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर प्रेस काउंसिल को भी पक्षकार बनाया जाना चाहिए. मौलाना मदनी ने माननीय कोर्ट के इस फैसले पर कहा कि फेक न्यूज और किसी घटना को लेकर धार्मिक उन्माद फैलाना आज एक गंभीर और चिंताजनक विषय बन चुका है।
मौलाना मदनी ने कहा कि पहले मीडिया सूचना मुहैया कराने का केंद्र हुआ करती थी लेकिन वर्तमान में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा फेक खबरों का कुचक्र चलाया जाता है जो अत्यंत निराशाजनक है और माननीय कोर्ट ने आज स्थिति को महसूस करते हुए जिस तरह से इस मुद्दे पर ना केवल ऐसे मीडिया संस्थान बल्कि प्रेस काउंसिल को पक्षकार बनाने की बात कही वो कहीं ना कहीं इस मुद्दे पर कोर्ट कि गंभीरता को दर्शाता है.
अंत में मौलाना मदनी ने कहा कि फेक न्यूज आज देश की सबसे गंभीर समस्या हैै, ये हमारी मानवीय सोच को दूषित कर रही है। अगर सरकार वक़्त रहते भाईचारे की गंगा जमुनी तहजीब मेे फेक न्यूज की गन्दगी नहीं रोक पाई तो हमारी आने वाली नस्लें इस पवित्र संगम को दूषित ही देखेगी
No Comments: