नई दिल्ली : फेसबुक पोस्ट कर खुद को कोरोना संदिग्ध बताने वाले युवक अविनाश सिंह से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बात की। प्रियंका ने युवक के नंबर पर मैसेज कर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
अन्नी बैजल निवासी अविनाश सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अमेठी में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था। अविनाश की पोस्ट वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और उसे एंबुलेंस से लाकर सेंपल लेने के बाद तिलोई अस्पताल में आईसोलेट किया गया है।
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
सोमवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल से युवक का नंबर प्राप्त कर उससे संपर्क किया। उन्होंने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल अन्नी बैजल भेजा। जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि कांग्रेस जन इस महामारी से बचाव के लिए लगे हुए हैं।