Header advertisement

लॉकडाउन: प्रियंका गांधी ने फिर लिखा योगी को पत्र, कहा- ‘उन्हें प्रवासी मजदूरों को लाने की अनुमति दी जाए’

नई दिल्ली/लखनऊ: यूपी में प्रवासी श्रमिकों के लिए कांग्रेस के एक हजार बसों को चलाने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है, सीएम योगी और प्रियंका गांधी के बीच चिट्ठी-चिट्ठी का खेल रहा है, अब एक बार फिर से प्रियंका ने योगी को पत्र लिखकर कहा है, हमारी बसें कल से वहां खड़ी हैं, इस बीच बस पॉलिटिक्स पर सियासी उबाल के बीच हिरासत में लिए गए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की आज दोपहर में अदालत में पेशी है, प्रियंका गांधी ने योगी को पत्र लिखकर कहा कि उनकी बसें कल से खड़ी हैं उन्हें प्रवासी श्रमिकों को लाने की अनुमति दी जाए, प्रियंका ने कहा है कि जो बसें जांच में ठीक निकली हैं, उन्हें चलाने दें, बॉर्डर पर मंगलवार से खड़े ड्राइवर बेचैन हो रहे हैं, इस बीच बस ड्राइवरों ने बुधवार सुबह नारेबाजी भी की,

इससे पहले आगरा में धरने पर बैठे लल्लू को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया था, उनके खिलाफ महामारी ऐक्ट में केस दर्ज किया गया है, एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि लल्लू के खिलाफ धारा 188 और धारा 269 में मुकदमा दर्ज किया गया है, एफआईआर फतेहपुर सीकरी थाने में की गई है, बुधवार को सुबह कांग्रेस नेता को अदालत में पेश किया जाएगा, एसएसपी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रातभर पुलिस लाइन में रखा गया, लल्लू के साथ ही पार्टी के उपाध्यक्ष प्रदीप माथुर, जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित और विवेक बंसल को भी गिरफ्तार किया गया है,

डॉ. दिनेश शर्मा ने इस मामले में कहा है कि उनके पास कांग्रेस के ड्रामे के लिए समय नहीं है, उन्होंने कहा, ‘सरकार कोरोना काल से निपट रही है और कार्य योजनाओं पर काम कर रही है, सरकार के पास कांग्रेस के ड्रामे के लिए समय नहीं है, यूपी सरकार ने रोडवेज की 27 हजार बसें श्रमिकों के लिए लगाई हैं, वे पर्याप्त हैं, हम प्राइवेट बसें क्यों लगाएं? डेप्युटी सीएम ने कहा है, ‘कांग्रेस को बसें चलाने का शौक है तो राजस्थान में यूपी के जो प्रवासी श्रमिक फंसे हैं उन्हें वहां से यहां लेकर आएं, वहां जो मजदूर भूखे मर रहे हैं उन्हें जाकर संभालें, हमारे पास बेकार समय नहीं है,’

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से भेजी गई बसों को लेकर नोएडा प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है, एफआईआर में कांग्रेसी नेता समेत चार लोगों के नाम हैं, ये बसें एमिटी और महामाया फ्लाईओवर के पास जुटाई गई थीं, दो बसों का फिटनेस न होने पर एआरटीओ प्रवर्तन ने उन्हें सीज कर लिया

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *