नई दिल्ली: दिल्ली में अनलॉक-2 के पहले ही दिन एक रेस्टोरेंट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जब पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो पाया कि वहां नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था, यहां तक कि वहां हुक्का भी परोसा जा रहा था, पुलिस ने रेस्टोरेंट से 38 लोगों को गिरफ्तार किया है,
मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन के क्यूबिटोस रेस्टोरेंट का है, पुलिस के मुताबिक वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां एक जन्मदिन की पार्टी में उड़ाई गईं, कोरोना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए एसआई संजीत, हेड कांस्टेबल विनोद, विपिन और सीटी शमशेर इलाके में गश्त कर रही थे, इसी दौरान उन्हें रेस्टोरेंट की पार्टी के बारे में जानकारी मिली,
जब पुलिस टीम ने विशन एन्क्लेव स्थित उस रेस्टोरेंट में छापा मारा तो देखा कि पार्टी जोरों से चल रही थी, वहां हुक्का भी परोसा जा रहा था, पुलिस टीम ने वहां कुछ अवांछित हरकतें भी देखीं, पुलिस ने रेड के दौरान वहां से 38 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, सभी को थाने ले जाया गया, जहां से उन सभी को जमानत मिल गई
No Comments: