दिल्ली में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना केसेस को देखते हुए एक बार फिर से लॉक डाउन लागू होने का कयास लगाया जा रहा था। जिसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर के सफाई दी और तमाम अटकलों पर लगाम लगाया।
उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि “बहुत से लोग दिल्ली में एक और लॉक डाउन लागू करने की योजना का अनुमान लगा रहै हैं। लेकिन लॉक डाउन फिर से लागू करने का कोई प्लान नही है।
लोगो ने 18 जून से लॉक डाउन होने की अफवाह व्हाट्सएप और सोशल मीडिया द्वारा फैला दी थी जिससे दिल्ली में रह रहे लोगों के बीच पैनिक का माहौल बनने लगा था। लोग अपने अपने घरों मे राशन वगैरा का इंतेजाम करने लगे थे। जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट करके राहत दी।
आपको बता दें 14 जून को हुई बैठक में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार ने मिल कर कोरोना से लड़ने के लिए कई बड़े फैसले लिए। जिसमे दिल्ली में कोविद-19 टेस्ट की संख्या बढ़ाना और अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाना मुख्य रहे। ये सरकारें दिल्ली के हालात को देखते हुए और भी योजनाएं बना सकती हैं
No Comments: