कांग्रेस प्रदेश महासचिव बदरूद्दीन कुरेशी के अध्य्क्षता में वीर अब्दुल हमीद के जन्मदिवस पर उनको याद क्या इस मौके पर कहा कि अब्दुल हमीद वह वीर थे जिन्होंने अपने अकेले के ही दम पर पाकिस्तान को धूल चटा दी थी पाकिस्तान के आठ टैंक उड़ा कर उसको घुटने पर ला दिया था और पाकिस्तान आज भी उनके नाम से थर थर कांपता है
इस मौके पर पुर्व विधायक हापुड़ कहा कि अब्दुल हमीद हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे पूरा देश उनको आज भी बहादुरी के लिए याद रखेगा इस मौके पर हापुड़ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने भी वीर अब्दुल हमीद के बहादुरी के इतिहास को बताया कहा की आज वीर अब्दुल हमीद जी का जन्मदिन है वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना के वह वीर थे जिन्होंने वीरता और साहस का परिचय देते हुए 1965 के भारत-पाक युद्ध मै पाकिस्तान के इरादों को नेस्तनाबूद कर दिया था और जिसके लिए उनको परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दाल के सेक्रेटरी एहतेशाम कुरेशी ने वीर अब्दुल हमीद पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहुत ही साधारण परिवार से आते थे लेकिन उन्होंने अपनी वीरता की असाधारण मिसाल कायम करते हुए देश को गौरवान्वित किया था कहा जाता है कि जब 1965 के युद्ध शुरू होने के आसार बन रहे थे तो वह अपने घर गए थे लेकिन उन्हें छुट्टी के बीच से वापस ड्यूटी पर आने का आदेश मिला उस दौरान की पत्नी ने उन्हें रोका लेकिन वे रुके नहीं रोकने की कोशिश के बाद अब्दुल हमीद ने मुस्कुराते हुए कहा था देश के लिए उन्हें जाना ही होगा ऐसे वीर थे अब्दुल हमीद।मीटिंग में सैयद अयाज़ पुर्व अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस हापुड़ रिज़वान अहमद निसार खान सिराजुद्दीन कुरेशी सेंसरपाल सिंह विक्की शर्मा अंकित शर्मा खालिद खान गौरव गर्ग फ़िरोज़ कुरेशी मोइनुद्दीन शामिल रहे ।
No Comments: