Header advertisement

ग़ाज़ियाबाद: नेहरू युवा केन्द्र के युवा है आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पित: एन के सिंह

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद के तत्वावधान में कोरोना के प्रभावों से देश को बचाने तथा भावी भारत के अभ्यन्तर निर्माण हेतु आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओ के संकल्प नामक वीडियो संदेश को निर्मित किया गया ।  इस संदेश में राज्य निदेशक नन्द कुमार सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसंशा करते हुए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के जनपदों के लिए संकल्पित रहने का आव्हान किया।

वीडियो के संग्रह की प्रसंशा निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन डाक्टर एमपी गुप्ता, राज्य निदेशक मध्यप्रदेश आर एन त्यागी, राज्य निदेशक राजस्थान भुवनेश जैन, उदयपुर राजस्थान के उपनिदेशक राज पुरोहित, वरिष्ठ जिला युवा समन्वयक देवास मध्यप्रदेश अरविंद श्रीधर, जिला युवा समन्वयक अमरेली, गुजरात एकांकी अग्रवाल, जिला युवा समन्वयक आगरा संदीप कौर, जिला युवा समन्वयक सीतापुर  रोशनी पटवा,  जिला युवा समन्वयक कुश कुमार दुमका बिहार वरिष्ठ जिला युवा समन्वयक लालसिंह हिमाचल प्रदेश, जिला युवा समन्वयक अमरोहा आभा सोनी, जिला युवा समन्वयक अलीगढ़ तन्वी कंसल,  जिला युवा समन्वयक दिल्ली राजेश कुमार जादोंन, जिला युवा समन्वयक उत्तर पूर्व दिल्ली श्री एस के बब्बर जिला युवा समन्वयक रामपुर, माहे आलम, जिला युवा समन्वयक दिल्ली अजीम अंसारी के अलावा लेखाकार शांति भूषण पाण्डेय देवरिया, राजेन्द्र विजय वर्गीय मध्यप्रदेश ने भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए इसे अनुकरणीय और उत्कृष्ट बताया।

उपर्युक्त वीडियो संदेश आत्मनिर्भर भारत के लिए युवाओ के क्या क्या संकल्प होने चाहिए इस पर जनपद के युवाओ ने अपने विचार प्रस्तुत किये। वीडियो संदेश को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु नन्द कुमार सिंह, राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र; शिवदेव शर्मा, जिला युवा समन्वयक और लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने भी अपने अपने संदेशो को इस वीडियो से जोड़ा। आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु युवाओ के संकल्प की इस वीडियो में पूरे जनपद के 23 युवक युवतियों ने राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने का आमजन से आह्वान किया । युवाओं ने आत्मनिर्भर भारत के पांचों स्तम्भों अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, सिस्टम, जीवंत जनसांख्यिकी और मांग के विषय मे भी जानकारी दी। इस वीडियो संदेश में राज्य निदेशक, जिला युवा समन्वयक और लेखाकार के साथ-साथ अन्य युवक युवतियों :- सनोवर खान उर्फ सोनू, कैफ खान, दुर्गेश शर्मा, विकास, कु. दया, अंकित त्यागी, योगिता, निशा राजपूत, शारिफ, निशा सिंह, लविश कुमार, नीतीश श्रीवास्तव, कल्पना, अमन, निधिका, अयान, सोनू, सोनी,अजय, मोहित, नेहा, तालिब और प्रेरणा ने विशेष भूमिका निभाई।

वीडियो का निर्देशन लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने किया और वीडियो एडिटिंग का कार्य कैफ खान और सनोवर खान उर्फ सोनू द्वारा किया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *