नई दिल्ली: बारिश के मौसम में जगह जगह जलभराव की वजह से लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायकदिलीप पाण्डेय ने जीटीबी नगर वार्ड और मुखर्जी नगर वार्ड के सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिनमें किंग्सवें कैंप, मुंशी राम रोड, हकीकत नगर रेड लाइट से लेकर मुखर्जी नगर बांध तक, संत परमानंद कॉलोनी रोड, पुलिस चौकी से मंदिर ऑट्रम लाइन अंडर सब डिवीजन-1 आदि शामिल है। इस निर्माण कार्य के पूरा हो जाने से लाखों लोगों को आने जाने सुविधा मिलेगी।
वहीं तिमारपुर वार्ड, वज़ीराबाद गली नंबर 3, काली घाट और राम घाट के पास नई सीवर लाइन बिछाने के काम का भी शुभारंभ श्री दिलीप पाण्डेय ने स्थानीय जनता के सहयोग से करवाया।
इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को दिलीप पाण्डेय ने निर्देशित किया कि यह कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि यहां रह रहे हजारों लोगों को सुविधाएं मिल सकें।