शमशाद रज़ा अंसारी
आम आदमी पार्टी के तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे की जिम खुलवाने की मुहीम आखिरकार रंग ले आई। दिलीप पांडे के आग्रह को स्वीकार करते हुये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन में 5 अगस्त से जिम खोलने की अनुमति दे दी है। ग़ौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉक डाउन लगा हुआ है। जिससे पूरा देश बन्द हो चुका है। हालाँकि अनलॉक 2.0 तक बाजार तो खुल गए थे लेकिन जिम, स्कूल कॉलेज नहीं खुले थे। जिम बंद रहने से ट्रेनरों को घर का खर्च, बच्चों की फीस व अन्य खर्च वहन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तिमारपुर विधायक दिलीप पांडे ने 20 जुलाई को इस संदर्भ में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी को पत्र लिखकर इस विषय से अवगत कराया था।
आज सुबह एक बार फिर दिलीप पांडे ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की और दिल्ली जिम एसोसिएशन का पक्ष रखते हुए उनसे आग्रह किया कि कोरोना महामारी के कारण जिम बन्द हैं, उन्हें खोलने की अनुमति दी जाए। दिलीप पांडे ने जिम एसोसिएशन की ओर से जिम खुलने पर कोरोना से बचाव के लिए जारी हिदायतों का सभी पालन करने का आश्वासन भी दिया। जिम एसोसिएशन के आश्वासन एवं दिलीप पांडे के आग्रह पर किशन रेड्डी ने विधायक दिलीप पाण्डेय को आश्वासन दिया था कि वह जिम खोलने के विषय पर विचार करेंगे और जिम में कार्यरत कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए कोई समाधान निकालेंगे।
बुधवार सुबह दिए आश्वासन को शाम तक पूरा करते हुये गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने अनलॉक 3.0 की जारी गाइडलाइन में 5 अगस्त से जिम खोलने की अनुमति दे दी। जिम खोलने की अनुमति मिलने पर विधायक दिलीप पांडे ने ट्वीट करके केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का आभार प्रकट किया। दिलीप पांडे ने ट्वीट में लिखा कि
“हमें समय देकर,दिल्ली जिम मालिकों की पुकार सुनने और जिम खोलने का उनका निवेदन स्वीकार करने के लिए माननीय किशन रेड्डी जी का हृदय से आभार और धन्यवाद”
आपको बता दें कि तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पांडे लगातार जिम एसोसिएशन दिल्ली के सम्पर्क में रहे और उनके हक के लिए सभी सम्बंधित नेताओं एवं अधिकारियों से निरन्तर मुलाकात करते रहे। जिसके लिए जिम एसोसिएशन ने दिलीप पांडे का आभार भी प्रकट किया था।