नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि आगामी दिल्ली नगर निगम के चुनावों को मद्देनजर आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने संगठन के भीतर पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत विधानसभा स्तर पर, जिला स्तर पर, वार्ड स्तर पर, पोलिंग स्टेशन स्तर पर और बूथ स्तर पर बदलाव किए जाएंगे। पुनर्गठन का कार्य 5 अगस्त 2020 से शुरू किया जाएगा। 2020 के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी।

मंगलवार 4 अगस्त 2020 को एक बयान जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी अपने दिल्ली प्रदेश स्तर के संगठन का पुनर्गठन करने जा रही है। यह पुनर्गठन विधानसभा, जिला, वार्ड, पोलिंग स्टेशन एवं बूथ स्तर पर किए जाएंगे। यह प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त 2020 तक चलेगी। गोपाल राय ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों तक के कार्य की समीक्षा की जाएगी और जिन लोगों ने चुनाव के दौरान अच्छा काम करके दिखाया उन लोगों को इस प्रक्रिया में महत्व दिया जाएगा। साथ ही साथ जिन लोगों ने कोरोना महामारी काल के समय में राशन वितरण में, खाना वितरण करने में, सेनीटाइजेशन करने में तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे कार्यों में अच्छी भूमिका निभाई ऐसे लोगों को भी नई जिम्मेदारियां देने पर विचार किया जा रहा है, चैकी एक मजबूत और सक्रिय कार्यकर्ताओं का संगठन खड़ा हो सके।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

गोपाल राय ने बताया कि यह प्रक्रिया शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों द्वारा की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत विधानसभा ऑब्जर्वर अपनी विधानसभा से संबंधित एक रिपोर्ट बनाकर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और इसी प्रकार विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर पार्टी पुराने लोगों को पुनः स्थापित करने एवं नए लोगों को नई जिम्मेदारियां देने के संबंध में निर्णय लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here