नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीतापुर जेल में बंद पार्टी नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के जन्मदिन पर ट्विटर पर पोस्ट लिख कर बधाई दी है, अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में ही योगी सरकार पर निशाना भी साधा है, अखिलेश यादव ने शुक्रवार को किए अपने ट्वीट में शायराना अंदाज में लिखा है, “झूठ के कितने जाल बिछा लो,,, सच तो फिर भी आज़ाद रहेगा,,,”, इसके आगे अखिलेश ने आजम को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, “समाजवाद की मजबूत दीवार व संघर्षों की मशाल वरिष्ठ सपा नेता सांसद श्री आजम खां जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं !.
अपने ट्वीट में बधाई संदेश के साथ ही साथ अखिलेश यादव ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वे आजम खान के साथ नजर आ रहे हैं, बता दें कि सांसद मोहम्मद आजम खां का आज 73वां जन्मदिन है, आजम खां का जन्म रामपुर में 14 अगस्त 1948 को हुआ था, योगी सरकार के आने के साथ ही सपा सरकार में नंबर दो का रुतबा रखने वाले आजम खान निशाने पर रहे, फिलहाल आजम खान किसानों की जमीन हथियाने सहित कई मामलों में आरोपी होने के कारण सीतापुर जेल में बंद हैं.
यहां आपको यह भी बता दें कि अखिलेश यादव से पहले समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी आजम खान को बधाई दी गई थी, उस ट्वीट में भी बधाई संदेश के साथ ही साथ योगी सरकार पर निशाना साधा गया था, ट्वीट में लिखा गया था, “अहंकारी सत्ता ने आपको झूठे मुकदमों में फंसा जेल में कैद कर रखा है, हमें विश्वास है न्यायालय से न्याय मिलेगा और आप जल्द हमारे बीच होंगे, सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया गया था उसमें भी एक तस्वीर शेयर की गयी थी, उस तस्वीर में मुलायम सिंह यादव, आजम खान और अखिलेश यादव तीनों नेता नजर आ रहे हैं.
रिपोर्ट सोर्स, पीटीआई
,