लखनऊ (यूपी) :  मानसून के दौरान उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी दर्ज की गयी है और अगस्त में पाजीटिविटी रेट बढ़कर 4.7 फीसदी हो गया है जो अब तक का सर्वाधिक है, सूबे के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है, कल एक दिन में 1,39,454 सैम्पल की जांच की गयी, अब तक 54,90,354 सैम्पल की जांच की गयी है, अगस्त का पाॅजीटिविटी रेट 4.7 प्रतिशत है जो अब तक का सर्वाधिक है, कानपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, लखनऊ तथा कुशीनगर में सबसे अधिक पाॅजीटिविटी रेट पायी गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6233 नये मामले आये है, प्रदेश में 54,666 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, जिसमें 27,364 मरीज होम आइसोलेशन, 2963 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 256 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में है, वर्तमान में 50 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि 1,67,543 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

प्रसाद ने बताया कि कुल एक्टिव केसों में 70 प्रतिशत पुरूष तथा 30 प्रतिशत महिलाएं हैं, टेस्टिंग क्षमता में निरन्तर बढ़ोत्तरी हो रही है, होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वो घर पर न रहें, सरकार ने कोविड-19 के जांच एवं इलाज की निःशुल्क व्यवस्था की है.

आज यूपी समेत लखनऊ ने भी अपने रिकॉर्ड तोड़ दिए है, आज लखनऊ में एक ही दिन में 999 पॉजिटिव मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गयी है और अफसरों के दावों की भी पोल खुल गयी है, प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार समेत सपा विधायक आनंद भदौरिया और उनकी पत्नी भी आज संक्रमित मिली है, कानपुर में आज 300, प्रयागराज में 304 , गोरखपुर में 128, गाज़ियाबाद में 180, वाराणसी में 198, नॉएडा में 107, बरेली में 151, मुरादाबाद में 157, अलीगढ में 187, सहारनपुर में 191, मेरठ में 137, बाराबंकी में 143, बिजनौर में 76, अयोध्या में 105, लखीमपुर खीरी में 121 मरीज मिलने से प्रदेश में कोरोना की बढ़ती गंभीरता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

ब्यरो रिपोर्ट, लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here