हापुड़ (यूपी) : मेरठ से प्रयागराज के बीच प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे के एलानइमेंट बदले जाने को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया है। भाजपा गढ़ देहात के मंडल महामंत्री पोपिन कसाना ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ऐतिहासिक गंगा नगरी की जमीन से होकर ही गंगा एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट बनवाने की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मेरठ से गंगा एक्सप्रेस-वे के बीच की दूरी एलाइनमेंट के मुताबिक 594 किलोमीटर है। जबकि अन्य एलाइमेंट में दूरी 628 किलोमीटर है।
जिससे मेहनत एवं खर्चा बढ़ जाएगा। वर्तमान एलाइनमेंट सीधा सरल, कम दूरी एवं कम सर्किल रेट की ज़मीन का है। उन्होंने कहा कि प्राचीन ऐतिहासिक तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से होकर ही गंगा एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट तैयार कराया जाए। अन्यथा क्षेत्र की जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी और उसकी ज़िम्मेदारी आप सभी की होगी। उन्होंने आगे कहा कि तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन आदि का ध्यान करके गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण शीघ्र करें।
ब्यूरो रिपोर्ट, हापुड़
No Comments: