नई दिल्ली : बिहार में चुनावी सरगर्मियाँ अपने चरम पर हैं, जेडीयू और बीजेपी का सीधा मुकाबला आरजेडी के अलावा कांग्रेस के साथ माना जा रहा है, हालांकि अन्य छोटी पार्टियाँ भी पूरे दमखम के साथ मैदान में खड़ी है और अल्पमत विधानसभा होने की स्थिति में ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाने का सपना पाले हुए हैं, इसी बीच बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने अपनी चुनावी रणनीति के बारे में खुलकर बात रखी.

संजय राउत ने कहा कि आगामी बिहार चुनाव में पार्टी 40 या 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसके साथ ही उन्होंने पप्पू यादव की पार्टी के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा की, उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि शिवसेना 40 या 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी ये तय है, अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नहीं चल रही है, अगले हफ्ते मैं पटना जाउंगा,वहां की बहुत सी स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं जिसमें पप्पू यादव जी की पार्टी भी है,अब तक फॉर्मूला तय नहीं हुआ है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें,शिवसेना ने बृहस्पतिवार को 22 नेताओं की सूची जारी की जो बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे, चुनाव प्रचार करने वालों की सूची में उद्धव ठाकरे के अलावा उनके बेटे एवं राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है, बिहार में चुनाव प्रचार करने वाले अन्य शिवसेना नेताओं में सुभाष देसाई, संजय राउत, अनिल देसाई, विनायक राउत, अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवाले और कृपाल तुमाने शामिल हैं. 

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को होना है, वोटों की गिनती और साथ-साथ परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को होनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here