Header advertisement

IPL : 99 रन बनाने के बावजूद KXIP की हार की वजह क्यों बने ‘यूनिवर्स बॉस’ ?

नई दिल्ली : RR ने KXIP को 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए KXIP ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन RR ने महज 17,3 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद KXIP एकतरफा अंदाज में मैच हार गई,

 KXIP की खराब गेंदबाजी उसे एक बार फिर ले डूबी, पिछले पांच मैचों में पंजाब ने अपनी गेंदबाजी काफी सुधारी थी, उसकी लगातार जीत के पीछे एक बड़ी वजह उनकी गेंदबाज़ी ही थी, लेकिन RR के खिलाफ एक बार फिर KXIP के गेंदबाज अपनी लाइन और लेंग्थ खो बैठे, अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 34, शमी ने 3 ओवर में 36, एम अश्विन ने 4 ओवर में 43, क्रिस जॉर्डन ने 3,3 ओवर में 44 रन लुटा दिये.

KXIP को टॉस गंवाना भी भारी पड़ गया, RR के कप्तान ने सिक्के की बाजी जीत पहले गेंदबाजी चुनी और KXIP के कप्तान केएल राहुल भी यही चाहते थे, दरअसल अबु धाबी में रात के वक्त ओंस पड़ रही है, जिसकी वजह से बाद में बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान है, यही वजह है कि RR के बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से 186 रनों की चुनौती को हासिल कर लिया.

क्रिस गेल ने KXIP के लिए 63 गेंदों में 99 रन जरूर बनाए, लेकिन वो भी टीम की हार की एक बड़ी वजह रहे, दरअसल क्रिस गेल ने 8 छक्के और 6 चौके तो लगाए लेकिन इस बल्लेबाज ने कई सिंगल और 2-2 रन छोड़े, KXIP के बल्लेबाजों ने 40 से ज्यादा डॉट गेंद खेली, यही वजह रही कि KXIP का स्कोर 200 पार ना हो सका, फिर कप्तान केएल राहुल ने भी अच्छी पिच पर महज 112 के स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 46 रन बनाए,

पंजाब को राजस्थान के खिलाफ अहम मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कमी खली, मयंक अग्रवाल अनफिट हैं और उनकी जगह मनदीप सिंह ओपनिंग पर उतर रहे हैं, राजस्थान के खिलाफ मनदीप पहली ही गेंद पर आउट हो गए, बता दें मयंक अग्रवाल अगर पंजाब के आखिरी लीग मैच में खेलने नहीं उतरे तो इस टीम को दिक्कत पेश आ सकती है, मयंक ने इस सीजन में 10 पारियों में 398 रन बनाए हैं, जिसमें शतक भी शामिल है.

पिच चाहे कितनी भी अच्छी हो उसपर अच्छी बल्लेबाजी करना भी जरूरी होता है, स्टोक्स और सैमसन ने KXIP के गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी की, दोनों ने अपने शॉट्स खेले और कभी भी RR का रनरेट 10 रन प्रति ओवर से कम नहीं होने दिया, यही वजह है कि टीम ने महज 17,3 ओवर में 186 का लक्ष्य हासिल किया.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *