Header advertisement

हापुड़ : एचपीडीए की अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्यवाई

नई दिल्ली : हापुड़ की सुंदरता पर धब्बा लगाने वाले अवैध निर्माणों पर एचपीडीए निरन्तर कार्यवाई कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध हापुड़ विकास क्षेत्र में दिनेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी / सक्षम अधिकारी, एच०पी0डी0ए0 के दिशा निर्देशन में एवं पुलिस बल थाना कोतवाली एवं देहात के सहयोग से प्रवीण गुप्ता, प्रभारी प्रवर्तन, हापुड़ के नेतृत्व में अवैध विकास /निर्माण के विरूद्ध 05 प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाई में राजकुमार व पंकज त्यागी द्वारा ग्राम मंसूरपुर, हापुड पर लगभग 3500 वर्ग मी0 की जा रही अवैध प्लाटिंग, वशर अली, साबिर, नदीम चौधरी द्वारा समर गार्डन कालोनी, एल0एन0 पब्लिक स्कूल के पीछे, न्यू भीमनगर गढ़ रोड, हापुड पर लगभग 6000 वर्ग मी0 में की जा रही अवैध प्लाटिंग, राकेश त्यागी पुत्र महावीर त्यागी द्वारा जसरूपनगर, दस्तोई रोड, प्रिया गैस सर्विस के पास, हापुड़ पर लगभग 45000 वर्ग मी0 की गयी अवैध प्लाटिंग, कन्हैया लाल त्यागी, देवी शरण त्यागी, महेश त्यागी द्वारा जसरूपनगर- दस्तोई रोड़, हापुड़ पर लगभग 30000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण किया गया।

इस अभियान में प्रवीण गुप्ता, प्रभारी प्रवर्तन एवं देशपाल सिंह, वीरेश राणा, मौहम्मद हारून, राकेश सिंह तोमर, नीरज शर्मा, पीयूष जैन, अब्दुल वाहिद अंसारी, अवर अभियंता एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित रहे।

हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी/ विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/ निर्माण करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *