नई दिल्ली : भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर हाल ही में NCB ने छापेमारी की थी, जहां से नशीला पदार्थ जब्त करने के बाद NCB ने भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया था.
भारती और हर्ष को ड्रग मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी है, लेकिन NCB की तरफ से केस की जांच अभी भी जारी है, हाल ही में NCB ने उस ड्रग पैडलर को भी गिरफ्तार कर लिया था जो भारती तक ड्रग्स पहुंचाया करता था.
इस बीच भारती ने गिरफ्तारी और जमानत मिलने के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है, दरअसल, ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद भारती शूटिंग सेट पर लौट आई हैं.
जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दी है, भारती ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह ‘बाहुबली’ की ‘शिवगामी देवी’ के गेटअप में नजर आ रही हैं.
भारती के साथ कृष्णा अभिषेक भी नजर आ रहे हैं जो कट्टप्पा के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं औ इन दोनों के साथ मुबीन सौदागर भी दिखाई दे रहे हैं.
बता दें, NCB द्वारा गिरफ्तार किए जाने और कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद यह भारती का पहला पोस्ट है, बेल मिलन के बाद भारती ने सबसे पहले गणपति बप्पा को याद किया है.
उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर गणपति बप्पा की एक खूबसूरत फोटो और आरती भी शेयर की है.
No Comments: