Header advertisement

सुपरस्‍टार रजनीकांत अगले साल पार्टी बना सकते हैं, समर्थकों से पूछा- ‘क्‍या जनवरी के लिए तैयार हैं ?’

नई दिल्‍ली : सुपरस्‍टार रजनीकांत ने सोमवार को खुद के तमिलनाडु चुनाव लड़ने और राजनीतिक पार्टी बनाने संबंधी संकेत दिए हैं.

सूत्रों के अनुसार उन्होंने अफसरों संग बैठक में उनसे पूछा है क्‍या हम जनवरी 2021 में राजनीतिक दल बना सकते हैं? क्‍या आप तैयार हैं? रजनीकांत का यह रिएक्‍शन तब आया जब मीटिंग में उनसे अफसरों ने 2021 में चुनाव लड़ने का आग्रह किया.

दरअसल रजनीकांत ने अपने फोरम के अफसरों संग खुद के राजनीतिक सफर की संभावनाओं पर विचार करने के लिए एक मीटिंग की है, उनकी यह बैठक चेन्‍नई में राघवेंद्र कल्‍याण मंडपम में रजनी मक्‍कल मंडरम के जिला सचिवों के साथ हुई.

रजनी मक्‍कल मंडरम के प्रतिनिधियों ने मीटिंग में जब रजनीकांत से 2021 में राज्‍य चुनाव लड़ने का आग्रह किया तो सुपरस्‍टार ने उनसे तब तक धैर्य रखने के लिए कहा जब तक वह इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले लेते.

बैठक में इस बात पर भी विचार हुआ कि क्‍या वह अपनी खुद की पार्टी बनाकर राजनीति में एंट्री करें? सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत ने कहा, ‘जिला प्रमुख संतोषजनक काम नहीं कर रहे हैं, अगर आप कठिन परिश्रम करेंगे तभी हम अगले स्‍तर तक जा सकते हैं.

पार्टी की शुरुआत करने का निर्णय मैं लूंगा,’यह भी कहा जा रहा है कि कुछ प्रतिनिधियों का कहना है कि रजनीकांत के पास चुनाव में जीत हासिल करने का अच्‍छा मौका हो सकता है.

अगर वह जल्‍द से जल्‍द राजनीतिक सफर शुरू करते हैं तो, यह बैठक रजनीकांत की उस टिप्‍पणी के करीब एक महीने बाद हुई है जिसमें उन्‍होंने कहा था, ‘सही समय पर मैं रजनी मक्‍कल मंडरम के अफसरों से विचार के बाद लोगों को अपने राजनीतिक दल के बारे में जानकारी दूंगा,’

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *