नई दिल्ली : पंजाब और हरियाणा से किसान नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली कूच कर गए हैं, इन किसानों को अन्य राज्यों के कुछ किसानों का भी साथ मिल रहा है, इनमें उत्तरप्रदेश प्रमुख है.

किसान का कहना है कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, वहीं, PM मोदी ने कानूनों का बचाव किया और कहा कि विपक्ष किसानों में गलतफहमी फैला रहा है, इस बीच मंगलवार को किसान संगठन केंद्र के साथ बातचीत के लिए विज्ञान भवन पहुंचे हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

सरकार की तरफ से उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया गया था, सरकार और किसानों के संगठन के बीच बैठक जारी है, इस बैठक की अगुवाई राजनाथ सिंह द्वारा की जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन सामने आई तस्वीरों में नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल किसान नेताओं से बातचीत कर रहे हैं.

नरेश टिकैत ने गाजीपुर-गाजियाबाद सीमा पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सरकार ने दोपहर 3 बजे पंजाब प्रतिनिधिमंडल को बुलाया, बाद में, सरकार आज शाम 7 बजे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी, हम सभी मामले पर अंतिम निर्णय चाहते हैं.’

बैठक में शामिल होने जा रहे नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि सोम प्रकाश जी, पीयूष गोयल और मैं खुद इस बैठक में उपस्थित रहूंगा, जो विकल्प हम उन्हें पेश करेंगे, वे किसानों की मांगों पर निर्भर करेंगे जो वे सामने रखते हैं.

पंजाब किसान यूनियन के स्टेट प्रेसीडेंट आरएम मंशा ने कहा कि वो सरकार के साथ 3 बजे होने वाली मीटिंग में हिस्सा लेंगे, वो इस मीटिंग में हिस्सा लेकर अपनी बात रखेंगे.

पंजाब किसान संघर्ष समिति के संयुक्त सचिव ने बताया कि देश में किसानों के 500 से अधिक समूह हैं, लेकिन मोदी सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.

बाकी को सरकार द्वारा नहीं बुलाया गया है, हम तब तक बातचीत नहीं करेंगे, जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here