Header advertisement

Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 36,011 नए केस, 482 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 की रफ्तार अब कम होती दिखाई दे रही है, कोविड-19 का ग्राफ भले ही नीचे आता दिखाई दे रहा हो, लेकिन महामारी का संकट अभी खत्‍म नहीं हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या अब 96 लाख के आंकड़े को छूने वाली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 482 लोगों की मौत हुई है.

नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोविड-19 संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 96 लाख 44 हजार 222 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 91 लाख 792 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 32 हजार 248 एक्टिव केस हैं.

पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 40 हजार 182 हो गई है, आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,57,763 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 4,922 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,47,509 हो गए हैं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से 95 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 47,694 हो गई है.

राज्य में अब तक 17,15,884 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 82,849 मरीज उपचाराधीन हैं, मुंबई में संक्रमण के 758 नए मामले सामने आए तथा 19 और मरीजों की मौत हो गई है.

पश्चिम बंगाल में 3,175 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए हैं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 49 और मरीजों ने दम तोड़ दिया.

जिससे मृतकों की संख्या 8,677 पर पहुंच गई, अब तक राज्य में 4,67,056 मरीज ठीक हो चुके हैं, कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93,47 प्रतिशत है.

पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के 644 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को इस बीमारी के कुल मामले बढ़कर 1,55,424 हो गए, कोविड-19 से 23 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या राज्य में बढ़कर 4,905 पर पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अभी कोविड-19 के 7,727 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 1,42,792 मरीज ठीक हो चुके हैं.

तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,366 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,88,920 हो गए हैं, कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई.

जिससे मृतकों की संख्या 11,777 पर पहुंच गई है, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 1,407 और मरीज ठीक हो गए हैं, अब तक राज्य में कुल 7,66,261 मरीज ठीक हो चुके हैं, अभी 10,882 मरीज उपचाराधीन हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *