नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 31,521 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 412 लोगों की मौत हुई है, नए केस सामने आने के बाद देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 97 लाख 67 हजार 371 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 92 लाख 53 हजार 306 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 72 हजार 293 एक्टिव केस हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 41 हजार 772 हो गई है, आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,22,959 कोविड-19 जांच की गई है.

दिल्ली में कोविड-19 के 2463 नए मरीज सामने आए जबकि 50 और लोगों की मौत हो गई, दिल्ली में नए मरीज आने के बाद कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 99 हजार 575 हो गई है.

इनमें 20 हजार 546 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 5 लाख 69 हजार 216 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9813 हो गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 से 4981 लोग संक्रमित हुए जबकि इस दौरान 75 लोगों की मौत हो गई, नए केस सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 18 लाख 64 हजार 348 हो गई है.

महाराष्ट्र में अभी भी 73 हजार 166 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 17 लाख 42 हजार 191 लोग ठीक हो चुके हैं, कोविड-19 संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 902 हो गई है.

मध्यप्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 1272 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए मरीजों की कुल संख्या 2,18,574 तक पहुंच गई है, राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है.

जिससे मरने वालों की संख्या 3,366 हो गई है, मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में दो और दमोह एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here