Header advertisement

केवल चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कानून लाया गया है : CM केजरीवाल

नई दिल्ली : CMकेजरीवाल ने आज किसानों के समर्थन में अपने कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उपवास रखा, CM केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि कानून सिर्फ किसानों के ही खिलाफ नहीं है.

बल्कि देश की आम जनता के खिलाफ है, इससे महंगाई बढ़ेगी, कानून के अंदर महंगाई बढ़ने का लाइसेंस दिया गया है, चंद पूंजीपतियों को लाभ देने के लिए कानून लाया गया है, कानून में लिखा है कि जब महंगाई दोगुनी हो जाएगी, तभी छापेमारी की जा सकती है.

मैं मुख्यमंत्री हूं, इसके बावजूद छापेमारी नहीं कर सकता हूं, क्योंकि काले कानून ने मेरे हाथ बांध रखे हैं, सीएम ने कहा कि किसी भी देश की नींव किसान और जवान होते हैं, जिस देश के किसान और जवान संकट में हों, वो देश कैसे तरक्की कर सकता है?

कुछ लोग किसानों को आतंकवादी बता रहे हैं, मेरी उनसे अपील है कि वे अपनी गंदी राजनीति बंद करें, उन्होंने कहा कि आज मैं और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे देश भर में उपवास रख कर किसानों के समर्थन में प्रार्थना की, मुझे खुशी है कि आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है.

CM केजरीवाल ने आज किसानों के समर्थन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास रखा, इस दौरान CM के साथ सिसोदिया, सतेंद्र जैन व गोपाल राय, एनडी गुप्ता और सांसद संजय सिंह के अलावा विधायक व पार्षद आदि मौजूद रहे,.

CM केजरीवाल के आह्वान पर देश भर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे दिन उपवास रख कर किसानों का समर्थन किया, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश भर किसानों के समर्थन में जो-जो लोग उपवास पर बैठे हैं और जो लोग किसानों के समर्थन में बैठे हैं.

लेकिन किसी भी वजह से उपवास नहीं कर पाए हैं, उन सब लोगों का धन्यवाद है, देश आज संकट में है, क्योंकि किसान संकट में है, किसान और जवान किसी भी देश की नींव होते हैं, अगर किसान और जवान संकट में हो.

तो देश आगे तरक्की कैसे कर सकता है और वो देश खुशहाल कैसे हो सकता है? हमारे देश का किसान आज संकट में है, जिस किसान को खेतों में होना चाहिए, वह इतनी कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठा है, मुझे खुशी इस बात की है कि पूरा देश आज किसान के साथ खड़ा है,.

देश भर में फौजी, खिलाड़ी, बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां, वकील और डॉक्टर सहित अन्य किसानों के साथ खड़े हैं, देश भर से खबरें आ रही हैं कि लोग चाहे सिंघु बॉर्डर पर ना पहुंच पाए हों, लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों ने आज अपने घर पर उपवास रखकर किसानों का समर्थन किया है और उनके लिए प्रार्थना की है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *