लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दावा किया कि गंगा एक्सप्रेस-वे और जेवर एयरपोर्ट समेत अन्य विकास परियोजनायें उनकी पार्टी की सरकार की देन है जिसे अपना बताकर मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार अपनी पीठ थपथपा रहीं हैं। मायावती ने शुक्रवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर गंगा एक्सप्रेस वे,जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट को बसपा का विकास माडल करार दिया और सपा एवं भाजपा पर इसका झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया। उन्होने कांग्रेस को भी लपेटते हुये कहा कि यदि केन्द्र की तत्कालीन मनमोहन सरकार इन परियोजनाओं पर पर्यावरण नियमों का हवाला देते हुये अड़ंगा न लगाती तो आज यूपी की तस्वीर जुदा होती।

उन्होने ट्वीट किया “ यूपी में खासकर गंगा एक्सप्रेस-वे हो या विकास के अन्य प्रोजेक्ट अथवा जेवर में बनने वाला नया एयरपोर्ट, पूरे जग-जाहिर तौर पर ये सभी बीएसपी की मेरी सरकार में ही तैयार किए गए विकास के वे प्रख्यात माडल हैं जिसको लेकर पहले सपा व अब वर्तमान बीजेपी सरकार अपनी पीठ आप थपथपाती रहती है।”

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बसपा अध्यक्ष ने कहा “ साथ ही मेट्रो एवं अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज सहित यूपी के प्रचीन व प्रमुख शहरों में बुनियादी जनसुविधाओं की नई स्कीमें व इनको रिकार्ड समय में पूरा करने का काम भी बीएसपी का ही विकास माडल है जो कानून द्वारा कानून के राज के साथ प्राथमिकता में रहा, जिससे सर्वसमाज को लाभ मिला।”

उन्होने कहा “ इस प्रकार मेरी सरकार के सन 2012 में जाने के बाद यूपी में जो कुछ भी थोड़ा विकास संभव हुआ है वे अधिकांश बीएसपी की सोच के ही फल हैं। मेरी सरकार में ये काम और अधिक तेजी से होते अगर तब कांग्रेस की रही केन्द्र सरकार पर्यावराण आदि के नाम पर राजनीतिक स्वार्थ की अड़ंगेबाजी नहीं करती।”

गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्सप्रेस वे और जेवर एयरपोर्ट परियोजना पर खुद निगाह रखे हुये हैं। सरकार को उम्मीद है कि इन दो परियोजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ विकास को पंख लगेंगे बल्कि देश दुनिया के निवेशकों भी आकर्षित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here