नई दिल्ली : किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों की आर्थिक मदद देगी कांग्रेस पार्टी.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सभी कांग्रेस विधायकों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि विधायक दल के निजी कोष से शहीद किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पूर्व पीएम ने कहा कि भविष्य में भी इन किसान परिवारों की हर संभव मदद के प्रयास जारी रहेंगे, उन्हें अधिक से अधिक मदद पहुंचाने की कोशिश होगी.

पूर्व पीएम ने ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक आश्रित परिवारों की मदद के लिए प्रयास करेंगे, राज्य सरकार से भी वित्तीय मदद मुहैया कराने और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

बता दें कि राज्य के सभी कांग्रेस विधायकों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि कांग्रेस विधायक दल निजी कोष से आंदोलन में शहादत देने वाले किसानों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगा.

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और इस दौरान कई किसानों की मौत हो गई है.

पूर्व पीएम ने ने प्रदेश सरकार से भी किसान आंदोलन के दौरान जान की कुर्बानी देने वाले किसान परिवारों को उचित आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

पूर्व पीएम ने कहा कि ऐसा करना सरकार की जिम्मेदारी बनती है, क्योंकि किसानों की शहादत के लिए सरकार का अड़ियल रवैया और संवेदनहीनता जिम्मेदार है, ऐसे में सरकार को बिना देरी किए प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

बता दें कि सरकार द्वारा पिछले साल सितंबर में लाए गए कृषि बिलों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं, इनमें कई राज्यों के किसान शामिल हैं.

लेकिन अधिकतर किसान पंजाब और हरियाणा के हैं, सरकार इन कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़ा सुधार बता रही है और दावा है कि इससे बिचौलिए खत्म होंगे और किसान देश में कहीं भी अपनी फसल बेच पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here