नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को कहा कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी और टीवी रेटिंग एजेंसी बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता के बीच व्‍हाट्सएप पर हुई कथित बातचीत राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है.

एके एंटनी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेस में कहा कि पुलवामा के 40 शहीदों को लेकर जिस तरह ही भाषा का इस्तेमाल अर्णब और दासगुप्ता ने किया उसे लेकर मुझे गहरी पीड़ा और क्षोभ है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्‍होंने कहा कि मिलिट्री ऑपरेशन के बारे में एक पत्रकार को जानकारी होना गहरी चिंता की बात है क्‍योंकि ऐसे ऑपरेशंस अत्यंत गोपनीय होते हैं, यह राजद्रोह है और इसके दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए.

सुशील कुमार शिंदे ने कहा यह बातचीत ऑफिशियल सीक्रेसी के नियम का उल्लंघन है, ये जर्नलिज़्म के नाम पर धब्बा है, इसकी जांच होनी चाहिए, हम ये संसद में उठाएंगे.

उन्‍होंने कहा कि सरकार को ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट के तरह जो कार्रवाई करनी चाहिए वो शुरू नहीं की है, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह सब टीआरपी के लिए किया गया.

टीआरपी से विज्ञापन आता है और विज्ञापन से पैसा, और ये आपराधिक कृत्य के तहत किया गया है, उन्‍होंने कहा कि देश की सुरक्षा की क़ीमत पर टीआरपी के लिए किया गया, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि न्यायपालिका को लेकर भी इस टांसस्क्रिप्‍ट में में बात की गई है, इससे कई सवाल उठते हैं, क्या न्यायपालिका को किसी भी रूप में दबाव में लिया गया, ये भी जाँच का विषय है.

उन्‍होंने कहा कि ‘दूल्हा बिकता है’ हमने सुना है लेकिन ‘जज बिकता है’ ये पहली बार सुना है, खुर्शीद ने कहा कि जेटली जी जब मृत्युशैय्या पर थे तब उनके लिए भी इस चैट में घिनौनी बात की गई है, यह बहुत पीड़ा की बात है.

पवन खेड़ा ने कहा कि अमित शाह जिस तरह से एक मीडिया हाउस के लिए दख़ल देते बताए गए हैं, वह हैरानी की बात है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here