गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर वासियों से पार्किंग व्यवस्था, जल के सदुपयोग व जल संरक्षण हेतु अपील की जा रही है। जिसके क्रम में मुख्य मार्गो तथा गलियों में खड़े हुए वाहनों को सही ढंग से पार्क करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, इसी के साथ कार/ बाइक एवं अन्य वाहन को धोने के लिए स्वच्छ जल का इस्तेमाल न करने के लिए भी अपील की गई है, जल संचयन करने हेतु जागरूक किया गया है।
नगर आयुक्त द्वारा शहर वासियों को विस्तार से गलियों में वाहन पार्किंग सही ढंग से करने घरों में बने एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर गाड़ी खड़े करने तथा आवागमन को सरल बनाए रखने के लिए अपील करते हुए जागरूक किया गया है। आवागमन बाधित न हो विशेष ध्यान रखने के लिए शहर वासियों से अपील की गई है।
No Comments: