Header advertisement

अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार से अपील, कहा- किसानों की मांगे मान लें

नई दिल्ली : पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से किसानों की मांगों को स्वीकार करने की मंगलवार को अपील की.

सीएम अमरिंदर ने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से गलत हैं, सीएम ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर जो बुजुर्ग किसान बैठे हैं वे अपने लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों और भावी पीढ़ियों के लिए वहां हैं.

सीएम ने राजा भालिंद्र सिंह स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कृषि कानून पूरी तरह से गलत हैं क्योंकि ये संघवाद के विरोधाभासी हैं और संविधान की अनुसूची सात के तहत कृषि राज्य का विषय है.

उन्होंने पीएम से आंदोलनरत किसानों की मांगों को पूरा करने की अपील की, उन्होंने उम्मीद जताई थी कि किसानों की ट्रैक्टर परेड उनके अब तक के आंदोलन की तरह ही शांतिपूर्ण रहेगी.

उन्होंने कहा था शांतिपूर्ण रहें और देश आपके साथ है, सीएम ने कहा था कि गणतंत्र दिवस समारोह के बीच उनका ह्रदय किसानों के साथ है.

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के 122 सांसदों ने किसानों के पक्ष में आवाज उठाई है तथा अन्य देशों ने भी प्रदर्शनों का समर्थन किया है क्योंकि अब तक किसान शांतिपूर्ण रहे हैं.

सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र ने शुरुआत में उच्च स्तरीय समिति से पंजाब को जानबूझकर बाहर रखा था क्योंकि उन्हें पता था कि यहां से विरोध की आवाजें उठेंगी, उन्होंने कहा ये आवाजें तब तक ऊंची होती रहेंगी जब तक कि किसानों की हितों की रक्षा नहीं होती.

सीएम ने कहा कि पंजाब को समिति में तब जाकर शामिल किया गया जब उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र को व्यक्तिगत पत्र लिखा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि काले कृषि कानूनों के बारे में उनसे या उनकी सरकार से कभी भी परामर्श नहीं लिया गया.

सीएम ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा जब पंजाब के किसान जिन्होंने हरित क्रांति लाकर खाद्यान्न के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाया, उन्हें इस तरह से भुला दिया जाएगा, सीएम ने कहा उन्होंने हमारे देश के लिए जो किया उसे हम कभी नहीं भूल सकते.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *