Header advertisement

एक पहल सोसायटी ने मनाई अपनी चौथी वर्षगांठ, समाजसेवियों एवं पत्रकारों को किया सम्मानित

शमशाद रज़ा अंसारी

रविवार को एक पहल सोसाइटी एनजीओ के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर एक पहल सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुलफाम अल्वी एवं एक पहल सोसाइटी द्वारा जमीनी स्तर पर जो एनजीओ कार्य कर रही हैं और समाज में भिन्न-भिन्न तरीके से समाज में समाज सेवा कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मंच का संचालन सैयद मौलाना गालिब नदवी ने किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम की रूपरेखा एक पहल सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुलफाम अल्वी व उनकी टीम द्वारा बनाई गई।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में प्रसिद्ध समाजसेवी शाहिद सिद्दीकी, समाजसेविका अंजलि जैन, पवन गुप्ता,डॉ वीके सिंह, अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष योगेश त्यागी, दैनिक आज का पहरी अखबार के समाचार संपादक एवं एक्टर अरशद खान, समाजसेवी मोहम्मद फतेह अल्वी, वरिष्ठ भाजपा नेता हाजी मालू अल्वी,ग्रीन मैन विजय पाल बघेल आदि उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रुप में शिक्षाविद एवं प्रसिद्ध समाजसेवीका मंजू शुक्ला, एक्टर एंड मॉडल दिव्या ढंडीयाल, राष्ट्रीय किसान सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं फल व्यापारी हामिद चौधरी, प्रसिद्ध समाजसेवीका हिमांशी डंडीयाल, समाजसेविका शालू पांडे, समाजसेविका निधि विश्वकर्मा, साक्षी, शंभू, निसार, लियाकत, फारुख, चंद्रभान,

सुनील कंसल, योगेश गौतम, लक्ष्मी देवी, शान प्रधान, सुनील गौतम, हबीब सिद्दीकी, फिरोज इदरीसी, सिकन्दर अल्वी, वरिष्ठ पत्रकार फुरकान मलिक, वरिष्ठ पत्रकार अमित शर्मा, हैदर अली, पत्रकार शमशाद रज़ा अंसारी, पत्रकार शोहेब सलमानी, पत्रकार संजीव पांडे, पत्रकार जुगनू गौतम, पत्रकार सुबोध कुमार, पत्रकार कपिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *