Header advertisement

G-23 में शामिल नेता पृथ्वीराज चव्हाण को मिली अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली : कांग्रेस ने असम विधानसभा चुनाव को लेकर एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई, इसका अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण को बनाया गया है, चव्हाण कांग्रेस नेताओं के G-23 का हिस्सा हैं जिसने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर संगठन में आमूल-चूल बदलाव एवं हर पद के लिए निर्वाचन की मांग की थी,

पार्टी के बयान में कहा गया कांग्रेस अध्यक्ष ने असम के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पृथ्वीराज चव्हाण के नेतृत्व में तत्काल प्रभाव से स्क्रीनिंग कमेटी बनायी है जिसमें कमलेश्वर पटेल एवं दीपिका पांडे सदस्य बनाये गये हैं,” समिति में अन्य सदस्य पदेन हैं,

असम के पार्टी मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा, विधायक दल के नेता देबब्रत सैकिया, कांग्रेस सचिव अनिरूद्ध, पृथ्वीराज प्रभाकर साठे और विकास उपाध्याय हैं.

कमेटी विधानसभा चुनाव के वास्ते उम्मीदवारों की छंटनी करके केंद्रीय चुनाव समिति के पास अपनी सिफारिश भेजेगी, गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति पार्टी उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला करेगी, असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव होंगे, मतगणना दो मई को होगी,

कांग्रेस इस पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता में वापसी की आस में है, साल 2016 में बीजेपी द्वारा बेदखल किये जाने से पहले वह 15 सालों तक राज्य में सत्तारूढ़ थी,

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *