नई दिल्ली : नंदीग्राम सीट से आज सीएम ममता अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी वहीं इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी शुवेंदु अधिकारी रोड शो करेंगे.
सीएम ममता नामांकन भरने से पहले नंदीग्राम में शिव मंदिर भी जाएंगी और बाद में कुछ कार्यकर्ताओ के साथ मुलाकात करेंगी.
फिर हैलिकॉप्टर से हल्दिया के लिए रवाना होंगी, मंगलवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद ममता हल्दिया पहुंच गई थी, ममता दोपहर 3,30 बजे एसडीओ के दफ्तर में नामांकन भरेंगी, इसके बाद वह नंदीग्राम वापस आएंगी और 11 मार्च को कोलकाता लौट आएंगी.
दूसरी ओर बीजेपी नेता शिवेंदु अधिकारी आज सुबह 10 बजे नंदीग्राम के टेंगुआ मोड़ से रोड शो शुरू करेंगे, यह रोड शो जानकीनाथ मंदिर तक रहेगा, इसके बाद शुभेंदु नए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे.
गौरतलब है कि ममता ने पिछली बार भवानीपुर से भी चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार वे भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं, भवानीपुर से शोभनदेव चटोपाध्याय को टिकट दिया गया है.
सूत्रो के हवाले से खबर है कि सीपीएम नंदीग्राम सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा आज शाम को कर सकती है, सीपीएम अलीमुद्दीन स्ट्रीट पर पार्टी आफिस से घोषणा कर सकती है.
गौरतलब है कि इस बार नंदीग्राम में भीषण संग्राम होने वाला है, ममता नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही है और बीजेपी ने भी नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी के नाम का एलान किया है.