नई दिल्ली : इसी हफ्ते बंगाल में पीएम मोदी की तीन रैलियां होंगी, 18, 21 और 24 मार्च को पीएम मोदी की रैली होगी, टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी पीएम की रैली के दौरान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

शिशिर अधिकारी ने कहा कि यदि उन्हें आमंत्रित किया जाता है, तो वह 20 मार्च को कांठी में पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होंगे, शिशिर, भाजपा नेता सुभेंदु अधिकारी के पिता हैं, हाल ही में टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु नंदीग्राम विधानसभा सीट पर  सीएम ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के करीब चार दिन बाद रविवार को सीएम ममता ने सड़क पर उतर कर संघर्ष करने की अपनी छवि के अनुरूप व्हीलचेयर पर बैठकर टीएमसी के एक रोड शो का नेतृत्व किया.

उन्होंने प्रतिद्वंद्वी दलों को आगाह करते हुए ऐलान किया कि एक घायल बाघ कहीं अधिक खतरनाक होता है, ममता के साथ टीएमसी के वरिष्ठ नेता भी थे, ममता हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं, जबकि सुरक्षाकर्मी उनकी व्हीलचेयर को पकड़ कर आगे बढ़ा रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here