नई दिल्ली : पाक पीएम इमरान खान के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जान के बाद उनकी पत्नी बुशरा बीवी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, पाकिस्तानी मीडिया ने यह खबर दी है.

गौरतलब है कि पीएम इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव जाने से एक दिन पहले से चीन में बनी कोविड-19 साइनोफार्म की वैक्सीन लगवाई थी.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

पीएण मोदी ने इमरान खान के कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना की, स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर पीएम के सलाहकार ने बताया है कि खान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

दो दिन पहले ही उन्होंने कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था, पीएम मोदी ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द कोविड-19 से जल्द उबरने की कामना करता हूं.

गौरतलब है कि 68 वर्षीय इमरान खान ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में गुरुवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था, बताया जा रहा है कि खान को चीन में निर्मित ‘सिनोफार्म’ टीके की खुराक दी गई थी, पाकिस्तान में उपलब्ध यह एकमात्र कोविड-19 रोधी टीका है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन एवं संयोजन को लेकर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर पर खान के संक्रमित होने की पुष्टि की, उन्होंने ट्वीट किया.

इमरान खान कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है,’ इमरान खान के प्रवक्ता डॉक्टर शहबाज गिल ने कहा कि प्रधानमंत्री को हल्का बुखार और खांसी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here