नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कूच बिहार जिले के शीतलकुची में की गयी हत्याओं के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी।

बनर्जी आज कूच बिहार के शीतलकुची में केन्द्रीय बलों की कार्रवाई के दौरान मारे गये लोगों के परिजनों से मिलीं। उन्होंने कहा कि इन हत्याओं की जाँच करायी जायेगी और दोषियों को सजा दिलायी जायेगी।     

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

उन्होंने कहा, “इस घटना के जिम्मेदार लोगों को पता लगाकर उन्हें कानून के अनुसार सजा दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा।”             

बनर्जी पिछले सप्ताह कूच बिहार में केन्द्रीय बलों की कार्रवाई में मारे गये पांच लोगों के परिजनों से मिलीं और कहा कि इन हत्याओं के जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जायेगा और दोषियों को सजा दिलायी जायेगी।      

शीतलकुची घटना के पीड़ितों ने कहा, “दीदी यहां आयीं, हमसे मिलीं और कहा कि जैसे ही चुनाव समाप्त होंगे, वह उनकी मदद करेंगी। उन्होंने हमें ढांढस बंधाया और हम उन पर भरोसा करते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आनंद बर्मन के परिजनों को भी न्याय दिलायेंगी। आनंद बर्मन की कूच बिहार जिले में ही एक मतदान केन्द्र के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि वह चुनाव आयोग की ओर लगाये गये प्रतिबंध के कारण पीड़ित परिजनों से नहीं मिल सकी थीं। गौरतलब है कि 10 अप्रैल को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार जिले के शीतलकुची मतदान केन्द्र के बाहर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कार्रवाई में चार लोगों की मौत हो गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here