नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है।
गांधी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “कोविड संकट को देखते हुए मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है।”
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App
उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण चुनावी रैली नहीं करने की सलाह देते हुए कहा, “राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता एवं देश को कितना ख़तरा है।”