सोशल मीडिया पर टिकैत ने मोदी को बताया किम जोंग उन,यूज़र ने टिकैत को कहा डकैत
कृषि बिल को लेकर चल रहे किसानों के धरने को 6 महीने का अधिक समय गुज़र चुका है। इन 6 महीनों के दौरान सड़क पर रह कर किसानों ने हौसलों के साथ सभी प्रकार के मौसम का सामना किया। किसानों के इरादे न ठंड में जमे, न गर्मी से पिघले, न बरसात में बहे और न आँधी में उड़े। बीकेयू लीडर राकेश टिकैत लगातार सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। टिकैत ट्विटर पर मोदी की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह से कर चुके हैं। ऐसे में एक और ट्वीट कर राकेश टिकैत ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि-
‘देश की सत्ता अपने खिलाफ एक शब्द को बर्दाश्त नहीं कर रही, लेकिन यही सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेगी और MSP पर कानून भी बनाएगी।’
इससे पहले राकेश ने एक और पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने कहा था- महंगाई इतनी बढ़ी है। अगर किसी ने सरकार के खिलाफ आवाज उठा दी तो उसको सजा मिलेगी। राजा के खिलाफ़ बोलना मतलब सजा का हकदार है वो। राजा हैं क्या ये? ये तो किम जोंग उन बन रहे हैं कि दूसरा कोई बोल ही न सके। राकेश टिकैत के जवाब में यूज़र्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने मोदी को हिटलर बताया तो किसी ने डकैत।
संजय शर्मा नामक यूज़र ने लिखा- डरी हुई सरकार देश में डर फैलाती है मोदी जी को पता है की बहुत झूठ जुमलों गोदी मीडिया से 70 सालो के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है अगर ये सत्ता हाथ से गई तो नागपुर का किला भी चला जाएगा अब लोग झूठ जुमला समझने लगे है मोदी जी को अब नया अस्त्र चाहिए क्या मोदी जी ट्रम्प या हिटलर बनेगे।
टीटू फौजी ने लिखा- डकेत
चौधरी साहब जितने बड़े देश भक्त थे
तु उतना ही बड़ा गद्दार है
तु टिकेत नहीं डकेत