ऑनर किलिंग: अश्लील तस्वीर वायरल होने पर पिता ने की पुत्री की हत्या

गाजीपुर
जनपद गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के तिलवा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। पुत्री के प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने पुत्री की अश्लील तस्वीर वायरल होने के बाद शुक्रवार देर शाम अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। पिता ने हत्या करके शव को छिपाने का प्रयास किया। लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।


युवती का गाँव के ही एक युवक से चार सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक शादीशुदा होने के साथ फौज में तैनात है। युवती अपने परिजनों पर युवक से शादी का दबाव बना रही थी। परिवार के लोग बार-बार समझाने में जुटे थे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। पाँच दिन पहले युवती बिना बताये घर से गायब हो गयी। वह पाँच दिन वाराणसी उस युवक के साथ रहने के बाद शुक्रवार सुबह घर आई। उसके बाद उस युवक ने लड़की का अश्लील तस्वीर फेसबुक पर वायरल किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अश्लील तस्वीर की पिता को जानकारी हुई तो पिता गुस्से से लाल हो गए और युवती की गला दबा कर हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच किसी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। एसपी के आगे आरोपित ने रोते हुए हत्या की बात कबूल की। आरोपित ने बताया कि मेरी पुत्री के गांव के ही एक युवक से नाजायज संबंध थे। इससे आक्रोशित होकर इसकी हत्या की।
पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here