गढ़मुक्तेश्वर। सांसद कुँवर दानिश अली ने अपने लोकसभा अमरोहा के गढ़ क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ मेरठ -गढ़ बाईपास निर्माण का निरीक्षण किया तथा NHAI के PD, TATA कन्स्ट्रक्शन के GM व PM और अन्य अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किसानो व पीड़ित जनता के साथ संवाद कराया। चर्चा के दौरान कस्बा किठौर (मेरठ) में N.H.709 A (गढ़ मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग) पर कुचेसर चौराहा, श्यामपुर किठौर मार्गों से उतरने एवं चढ़ने की सुविधा एवं कस्बा किठोर में जाने हेतु जनता की प्रबल मांग पर विशेष चर्चा की।
विदित है कि यह मार्ग 30-35 ग्रामों का मुख्य मार्ग कुचेसर-चौराहा श्यामपुर मार्ग है जो की कस्बा किठौर में अत्यन्त ही संकरा है। जिस के कारण मुख्य बाजार एवं किठौर श्यामपुर मार्ग पर भयंकर जाम लगा रहता है एवं यहाँ आये दिन भयंकर दुर्घटना का भय बना रहता है।
सांसद कुँवर दानिश अली ने कहा के मैंने इस समस्या पर गंभीरता से विचार किया है तथा इस के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बात कर के पत्र भी लिखा है एवं लोकसभा में भी इस मंत्रालय की अनुदान माँगों पर चर्चा के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था। आशा है जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जायगा।
No Comments: